नयी दिल्ली : आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस सुबह 10.15 बजे होने वाली थी, जिसे टालकर दोपहर एक बजे कर दिया गया है. राहुल के प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय बदले जाने पर तंज कसते हुए भाजपा की ओर से एक ट्वीट किया गया है, जिसमें यह कहा गया है कि लगाता है राहुल गांधी सुबह जल्दी नहीं उठते, अच्छा है सुबह-सुबह झूठ फैलाने से बच गये.
It seems Rahul Gandhi can’t wake up in the morning. Anyway, it’s better not to spread lies in the morning 🙂 https://t.co/5sn9eMnFRj
— BJP (@BJP4India) March 22, 2019