इंदौर:मॉनसून की आमद में देरी से बेहाल लोगों ने बुधवार को यहां अजीबो-गरीब टोटका आजमाते हुए कुत्ते और कुतिया की प्रतीकात्मक शादी करायी. मूसाखेड़ी इलाके में कुत्ते और कुतिया की प्रतीकात्मक शादी करानेवाले लोगों के समूह के अगुवा रमेश सिंह तोमर ने कहा, ‘बारिश नहीं होने से आम लोग बेहद परेशान हैं और महंगाई बढ़ने का खतरा भी गहराता जा रहा है. इसलिए हमें कुत्ते और कुतिया की शादी का टोटका आजमाना पड़ा. हमारी मान्यता है कि इस टोटके से वर्षा के देवता इंद्र प्रसन्न होंगे और बारिश का सिलसिला शुरू हो जायेगा.
मुख्य बात
-एसयूवी कार से निकली कुत्ते की बारात
-वैदिक पद्धति से कुत्ते और कुतिया की हुई शादी
-कुत्ते और कुतिया के फेरे भी कराये गये
बादलों को मनाने के लिए मप्र में ऐसे भी टोटके
बछड़े-बछिया, गधा-गधी और मेंढक-मेंढकी के प्रतीकात्मक विवाह के दृश्य भी इन दिनों आम हैं. कुछ लोगों की मान्यता है कि इन टोटकों से घनघोर बारिश होती है.