27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

और करा दी कुत्ते-कुतिया की शादी,एसयूवी कार से निकली कुत्ते की बारात

इंदौर:मॉनसून की आमद में देरी से बेहाल लोगों ने बुधवार को यहां अजीबो-गरीब टोटका आजमाते हुए कुत्ते और कुतिया की प्रतीकात्मक शादी करायी. मूसाखेड़ी इलाके में कुत्ते और कुतिया की प्रतीकात्मक शादी करानेवाले लोगों के समूह के अगुवा रमेश सिंह तोमर ने कहा, ‘बारिश नहीं होने से आम लोग बेहद परेशान हैं और महंगाई बढ़ने […]

इंदौर:मॉनसून की आमद में देरी से बेहाल लोगों ने बुधवार को यहां अजीबो-गरीब टोटका आजमाते हुए कुत्ते और कुतिया की प्रतीकात्मक शादी करायी. मूसाखेड़ी इलाके में कुत्ते और कुतिया की प्रतीकात्मक शादी करानेवाले लोगों के समूह के अगुवा रमेश सिंह तोमर ने कहा, ‘बारिश नहीं होने से आम लोग बेहद परेशान हैं और महंगाई बढ़ने का खतरा भी गहराता जा रहा है. इसलिए हमें कुत्ते और कुतिया की शादी का टोटका आजमाना पड़ा. हमारी मान्यता है कि इस टोटके से वर्षा के देवता इंद्र प्रसन्न होंगे और बारिश का सिलसिला शुरू हो जायेगा.

मुख्‍य बात

-एसयूवी कार से निकली कुत्ते की बारात

-वैदिक पद्धति से कुत्ते और कुतिया की हुई शादी

-कुत्ते और कुतिया के फेरे भी कराये गये

बादलों को मनाने के लिए मप्र में ऐसे भी टोटके

बछड़े-बछिया, गधा-गधी और मेंढक-मेंढकी के प्रतीकात्मक विवाह के दृश्य भी इन दिनों आम हैं. कुछ लोगों की मान्यता है कि इन टोटकों से घनघोर बारिश होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें