23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी बारिश से मुंबई बेहाल,नयी दिल्ली में गर्मी से राहत

मुंबई/ नयी दिल्ली:मुंबई में भारी बारिश से बुधवार को आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया. सड़क और रेल यातायात बाधित होने से लाखों लोगों को दफ्तरों तथा दूसरे स्थानों तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इधर, नयी दिल्ली में हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. हीं, देश के […]

मुंबई/ नयी दिल्ली:मुंबई में भारी बारिश से बुधवार को आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया. सड़क और रेल यातायात बाधित होने से लाखों लोगों को दफ्तरों तथा दूसरे स्थानों तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इधर, नयी दिल्ली में हल्की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली.

हीं, देश के अन्य हिस्सों में लोग बारिश के लिए तरह-तरह के टोटके कर रहे हैं. ग्रेटर मुंबई नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उपनगरीय इलाकों दादर, परेल, चेंबूर और घाटकोपर के एलबीएस मार्ग पर पानी जमा हो जाने से यातायात बाधित हो गया.

सड़क, रेलवे और उड़ाने हुई प्रभावित

-दादर, परेल, चेंबूर और घाटकोपर के एलबीएस मार्ग पर जलजमाव की स्थिति

-अंधेरी सबवे को पानी जमा होने की वजह से पूरी तरह बंद किया गया

-वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे और खेरवादी जंक्सन से घरेलू हवाई अड्डे की ओर जानेवाली सड़क पर भी यातायात बाधित

-शहर की जीवनरेखा कही जानेवाली मुंबई सबअर्बन ट्रेन की सेवाएं प्रभावित

-कुर्ला, घाटकोपर, विखरोली और भानदूप में कई जगहों पर पटरियां पानी में डूबीं

-मुख्य लाइन की ट्रेन 20-25 मिनट की देरी से चली

-मुंबई हवाई अड्डे से उड़ानों पर भी करीब आधे घंटे का विलंब हुआ, सात विमानों के मार्ग में बदलाव किया गया

दिल्ली का गिरा तापमान
शहर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. बुधवार का न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस नीचे है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहने और कुछ इलाकों में दिन में बारिश होने या गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान जताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें