नयी दिल्ली:आज गृह मंत्री से मिलने के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जरुरत पड़ी तो इस मामले में डॉ सुधीर गुत्ता से पूछताछ की जायेगी. सूत्रों के अनुसार दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर बातचीत करने गृह मंत्री के पास पहुंचे पुलिस कमिश्नर ने सुनंदा पुष्कर मामले पर भी चर्चा की.
इससे पहले सुब्रमण्यम स्वामी ने सुनंदा पुष्कर के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के खुलासे के बाद कहा कि सुनंदा की हत्या प्रोफेशनल वे में की गई है. उन्होंने कहा कि सुनंदा के कहा था कि वह आइपीएल में हुए एक बड़ी डील का खुलासा करेगी. इसमें रॉबर्ट वाड़्रा का नाम भी सामने आने के आसार थे.
स्वामी ने इस मामले कर जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इस मामले में एक पीआइएल दाखिल करेंगे. सुनंदा की मौत पहले से ही धोखधड़ी लग रहा था. वह पहले भी यह कह चुके हैं कि पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की हत्या की गई थी. वहीं स्वास्थ मंत्री हर्षवर्धन ने एम्स के निदेशक को पत्र लि खकर पूरी जानकारी मांगी है.
गौरतलब है कि 17 जनवरी को सुनंदा की मौत एक फाईव स्टार होटल में ज्यादा नींद की गोली खा लेने से हुई थी. इस मामले में एक एम्स के एक डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने खुलासा किया है कि उन्होंने दबाव में आकर इस रिपोर्ट को तैयार किया था.