शिमला : ब्यास नदी में हैदराबाद के इंजीनियरिंग कॉलेज के 24 छात्रों सहित 25 व्यक्तियों के डूबने के तीन हफ्ते बाद दो और लोगों के शव बरामद किए गए जिससे अब तक 21 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं.मंडी के उपायुक्त देवेश कुमार ने कहा कि हैदराबाद के एम. विष्णुवर्द्धन का शव कल शाम बरामद किया गया जबकि बासवराज संदीप का शव निकाला गया.
दोनों शव तीन हफ्ते से ज्यादा वक्त तक पानी के अंदर रहे और पंडोह बांध में उन्हें तैरता पाया गया जो दुर्घटनास्थल थालोट से 15 किलोमीटर दूर है. उन्होंने कहा कि दोनों शव बुरी तहर क्षत…विक्षत हो चुके हैं.