Advertisement
हमला करने के लिए कश्मीर के पहाड़ों पर घूम रहे हैं मुजाहिदीन, पाक में अल-बदर का भर्ती कैंप, 3000 से अधिक युवा बने आतंकी
इमरान कर रहे हैं शांति की बात, इधर चल रहा आतंकियों का रिक्रुटमेंट पाकिस्तान का दोहरा चरित्र एक बार फिर लोगोंे के सामने आ गया है. एक तरफ इमरान संसद में शांति का राग अलाप रहे हैं, दूसरी ओर जैश के ही आतंकी संगठन अल-बदर ने आतंकियों की भर्ती करने का अभियान तेज कर दिया […]
इमरान कर रहे हैं शांति की बात, इधर चल रहा आतंकियों का रिक्रुटमेंट
पाकिस्तान का दोहरा चरित्र एक बार फिर लोगोंे के सामने आ गया है. एक तरफ इमरान संसद में शांति का राग अलाप रहे हैं, दूसरी ओर जैश के ही आतंकी संगठन अल-बदर ने आतंकियों की भर्ती करने का अभियान तेज कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को पाक के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों की भर्ती हुई है. खुफिया एजेंसियों के हाथ एक विडियो लगा है, जिसमें अल-बदर के हथियारों से लैस तीन आतंकी लोगों को खैबर पख्तूनख्वा के दीर चौक बुलाकर पाकिस्तानी सेना समर्थित आतंकी संगठन को ज्वाइन करने के लिए कह रहे हैं. यह विडियो बुधवार को शूट कर रिलीज किया गया.
एक स्थानीय सूत्र ने इस बात की पुष्टि की है कि गुरुवार को दीर में भर्ती अभियान चलाया गया था. विडियो में अल-बदर का प्रवक्ता वहां की स्थानीय भाषा पश्तो में बोल रहा है. भारतीय खुफिया अधिकारियों ने उसके भाषण का अनुवाद करते हुए बताया कि वह भारतीय पायलट को कब्जे में लेने के लिए पाकिस्तानी सेना की तारीफ कर रहा है और इसे भारतीय एयर स्ट्राइक का मुंहतोड़ जवाब बता रहा है. वह कह रहा है कि पाकिस्तानी सेना और मुजाहिदीन एक ही हैं. सूत्रों ने यह भी दावा किया कि मुजाहिदीन कश्मीर के पहाड़ों में घूम रहे हैं और भारत में हमला करने के लिए तैयार हैं. खुफिया सूत्रों ने कहा कि अल-बदर के आतंकी भरो अभियान से इस बात का साफ संकेत मिलता है .
कश्मीर में पहाड़ों पर घूम रहे हैं मुजाहिदीन, हमला करने की फिराक में : रिपोर्ट
अल-बदर चला रहा आतंकी भरो अभियान
बुधवार को अल-बदर के एक प्रवक्ता ने खैबर पख्तूनख्वा के दीर चौक में की सभा
प्रवक्ता बोला- पाकिस्तानी सेना और मुजाहिदीन एक ही हैं
भारतीय पायलट को कब्जे में लेने के लिए पाक सेना की तारीफ की, इसे भारतीय एयर स्ट्राइक का मुंहतोड़ जवाब बताया
गुरुवार को 3000 से अधिक लोगों ने संगठन को किया ज्वाइन
सीमा पर लड़ने के लिए हजारों आदिवासियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
5000 से अधिक लोग अबतक करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन
आतंकी कैंप में पाक के लोगों ने लिखवाया नाम
लांडिकोटल में एक कैंप में कम-से-कम 5,000 पाकिस्तान के लोगों ने स्वेच्छा से रजिस्ट्रेशन कराया. इनमें से ही 3,000 लोगों की भर्ती की गयी है. कैंप के संचालक, शाकिर आफरीदी ने बताया कि लोग खुद यहां आये और कहा कि अब मातृभूमि की रक्षा में अब अपनी जान देने की बारी है. ऐसा ही एक कैंप तारखम सीमा पर भी लगाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement