कारैकुडी:तमिलनाडु में एक ट्रांसजेडर ने पहली बार इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेकर रिकार्ड बना लिया है. इस ट्रांसजेडर का नाम ग्रेस बानु है. इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला बानु लिंग परिवर्तन कराने वाली पहली ट्रांसजेंडर बन गईं हैं. बानु की इस तरह की सफलता से उसके माता पिता काफी खुश हैं.
काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा बानु को
बानु को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. माता-पिता ने उसे 12वीं तक पढ़ाया. इसके बाद से बानु के जंग की शुरुआत हुई लेकिन उसने इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेकर अपनी जंग को मुकाम तक पहुंचाया. बानु ने अपनी मेहनत से इंजीनियरिंग करने के लिए अन्ना विश्वविद्यालय में काउंसलिंग के जरिए लेटरल एंट्री ली. अलप्पा चैटियार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में शनिवार को हुई काउंसलिंग में डिप्लोमा धारी बानु को स्वयं वित्त पोषित श्री कृष्ण कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, अराककोनम के इलेक्ट्रीकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग(इइइ) विभाग में सीट दी गई.
सारकारी कॉलेज में दाखिला नहीं मिल पाने का दुख
इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेने वाली वो पहली ट्रांसजेंडर बनी हैं बानु ने कहा कि उन्हें इस कॉलेज में अपनी सीट पक्की करने वाली बानु ने कहा कि सरकारी कॉलेज में दाखिला नहीं मिल पाने का दुख है. अनुसूचित जाति (सेड्यूल्ड कास्ट) से होते भी बानु ने 94 फीसद अंकों के साथ डिप्लोमा पास किया और काउंसलिंग में शामिल हुई पहली ट्रांसजेंडर बनी.
Advertisement
इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेने वाली पहली ट्रांसजेडर ग्रेस बानु
कारैकुडी:तमिलनाडु में एक ट्रांसजेडर ने पहली बार इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेकर रिकार्ड बना लिया है. इस ट्रांसजेडर का नाम ग्रेस बानु है. इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला बानु लिंग परिवर्तन कराने वाली पहली ट्रांसजेंडर बन गईं हैं. बानु की इस तरह की सफलता से उसके माता पिता काफी खुश हैं.काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement