अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल नगर की रथयात्रा में भले ही शामिल नहीं हो पाए लेकिन उनके प्रशंसकों ने उनकी उपस्थिति महसूस कराने के लिए भगवान जगन्नाथ के रथ के जुलूस में उनकी विशाल झांकी लगायी.
पूर्व मुख्यमंत्री की लोकप्रियता साफ दिख रही थी और लोग उस समय ‘‘मोदी, मोदी’’ के नारे लगाने लगे जब मोदी की एक विशेष झांकी जुलूस में गुजरी. इसमें मास्क पहने एक व्यक्ति को दिखाया गया था जो मोदी के समान दिख रहा था. झांकी में मोदी के समान दिख रहा व्यक्ति जीत का निशान भी दिखा रहा था.
‘‘मोदी’’ को दक्षेस देशों के नेताओं के साथ भी दिखाया गया था. इसमें प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका, मालदीव और नेपाल के साथ मित्रता के प्रयास की याद दिलायी गयी थी. मोदी गुजरात के एकमात्र मुख्यमंत्री रहे हैं जिन्होंने रिकार्ड 12 बार ‘‘पाहिन्द विधि’’ :भगवान जगन्नाथ के रथ के लिए रास्ते की सफाई का संकेत: पूरी की है.
मोदी ने आज एक ट्वीट में अपनी यादों का जिक्र किया. उन्होंने भगवान जगन्नाथ की 137वीं रथयात्रा के अवसर पर लोगों को बधाई दी और देश की शांति, खुशहाली और बारिश की कामना की.इस बार ‘‘पाहिन्द विधि’’ राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री आनंदी पटेल ने पूरी की. रथयात्रा के तहत नगर में 14 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी.