नयी दिल्ली:डीयू के बीटेक के छात्रों को बड़ी राहत मिल गई है. यूजीसी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से केवल शिक्षण सत्र 2013-2014 में प्रवेश पाने वाले छात्रों के लिए चार वर्षीय बीटेक पाठ्यक्रम को जारी रखने को कहा है.
इससे पहले आज डीयू के बीटेक के छात्रों ने शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी के घर के बाहर प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप है कि इस दौरान शिक्षा मंत्री घर के बाहर नहीं निकलीं. उनके पीए ने बाहर आकर उन्हें आशवासन दिया जिससे छात्र काफी गुस्से में दिखे.
गौरतलब है कि यूजीसी के दबाव के बाद डीयू ने सभी कोर्स को तीन साल का कर दिया जिसके बाद से इस छात्रों का प्रदर्शन जारी था. बीटेक के छात्रों ने इससे पहले शुक्रवार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था. उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि उनका चार वर्षीय पाठ्यक्रम तीन वर्षीय पाठ्यक्रम के रूप में नहीं बदला जाना चाहिए. उन्होंने कहा था कि जबतक इस संबंध में आयोग से लिखित आश्वासन नहीं मिल जाता, वे प्रदर्शन करते रहेंगे.