22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गूगल ग्लास से हुई हार्ट सर्जरी

मुंबई:मुंबई के नानावटी अस्पताल में गूगल ग्लास के माध्यम से ओपन हार्ट सर्जरी कर स्वास्थ्य के क्षेत्र में इस तकनीक के बेहतरीन इस्तेमाल का नायाब उदाहरण पेश किया गया है. नानावटी अस्पताल के टेलिमेडिसिन विभाग के प्रमुख, डॉ पवन कुमार ने देश में पहली बार ओपन हार्ट सर्जरी के लिए गूगल ग्लास जैसी तकनीक का […]

मुंबई:मुंबई के नानावटी अस्पताल में गूगल ग्लास के माध्यम से ओपन हार्ट सर्जरी कर स्वास्थ्य के क्षेत्र में इस तकनीक के बेहतरीन इस्तेमाल का नायाब उदाहरण पेश किया गया है. नानावटी अस्पताल के टेलिमेडिसिन विभाग के प्रमुख, डॉ पवन कुमार ने देश में पहली बार ओपन हार्ट सर्जरी के लिए गूगल ग्लास जैसी तकनीक का इस्तेमाल किया है. गौरतलब है कि इसी तकनीक के इस्तेमाल से दो और ऑपरेशन इसी अस्पताल में आने वाले कुछ दिनों में होने वाले हैं.

रिकॉर्ड और ब्रॉडकास्ट
जाने माने कार्डिएक सर्जन डॉ पवन कुमार का कहना है कि इस चमत्कारी ‘ग्लास’ के माध्यम से चिकित्सा के क्षेत्र में भी चमत्कारी बदलाव आ सकते हैं. 15 जून को अस्पताल में डॉ पवन कुमार ने एक ओपन हार्ट सर्जरी में इस उपकरण के माध्यम से इस सर्जरी को रिकॉर्ड किया है और उसे ब्रॉडकास्ट कर सकते हैं.

यह है फायदा
कार्डिएक सर्जरी में इस तकनीक का इस्तेमाल पहली बार देश में किया गया है. चिकित्सा के क्षेत्र में खासतौर पर टेलिमेडिसिन के लिए इस तकनीक का इस्तेमाल हम बहुत अच्छे से कर सकते हैं. इसके माध्यम से हम दूर दराज में बैठे कम सुविधाओं के साथ काम करने वाले डॉक्टरों की मदद कर सकते हैं. इस तकनीक के माध्यम से हम पेरीफेरल या किसी गांव में बने छोटे से हेल्थ सेंटर को भी चिकित्सा की विशेष सुविधा उपलब्ध करा सकते हैं.

क्या है गूगल ग्लास
गूगल ग्लास एक हेड माउंटेड कंप्यूटर है, जिसे चश्मे के साथ जोड़ा जाता है. यह एक ऐसा उपकरण है जो मोबाइल फोन, टैब आदि से जुड़ा होता है. यह वॉइस कमांड पर चलता है और इंटरनेट इंफर्मेशन के लिए वाइ-फाइ कंपैटिबल होता है. इसके माध्यम से आवाज के कमांड देकर वीडियो बनाना, फोटो खींचना जैसे काम हो सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें