नयी दिल्ली:दिल्ली में दो विदेशी महिलाओं के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना बीती रात की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सरोजनी नगर के दो लोगों ने इन्हें नशीला पदार्थ खिलाकर घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने पीडिताओं की शिकायत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद आज कोर्ट में इनकी पेशी हुई. कोर्ट ने आरोपियों को हिरासत में भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ मिलाकर इन्हें पिलाया जब ये बेहोश हो गईं तो इन्होंने वारदात को अंजाम दिया. दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति काफी खराब हो चुकी है. अब दिल्ली महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं रहा. इससे पहले भी दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ कई तरह के वारदात हो चुके हैं. 12 दिसंबर 2012 की घटना के बाद से ही लोग दिल्ली को सुरक्षित शहर नहीं मानते हैं.