21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपराष्ट्रपति चीन की यात्रा पर, चीन का घुसपैठ जारी

नयी दिल्ली : भारत के भौगोलिक क्षेत्र को हमेशा से ललचाई नजरों से देखने वाला चीन आये दिन भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश करता है. चीन ने एक बार फिर यह नापाक कोशिश तब की जब भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी चीन की यात्रा पर गये हुए हैं. खबर है कि इस सप्ताह चीनी […]

नयी दिल्ली : भारत के भौगोलिक क्षेत्र को हमेशा से ललचाई नजरों से देखने वाला चीन आये दिन भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश करता है. चीन ने एक बार फिर यह नापाक कोशिश तब की जब भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी चीन की यात्रा पर गये हुए हैं.

खबर है कि इस सप्ताह चीनी सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख के पंगोंग झील के निकट भारतीय इलाके में घुसपैठ की और उस इलाके पर अपना दावा जताया.एक इंग्लिश अखबार के अनुसार चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी की बोट्स इस खारे पानी की झील के भारतीय हिस्से में साढ़े 5 किलोमीटर अंदर तक घुस आयी थी. यह घटना 24 जून की है. इस झील का ज्यादातर हिस्सा तिब्बत में पड़ता है और चीन के नियंत्रण में है.

खबर के मुताबिक हाई-स्पीड इंटरसेप्टर बोट्स पर आये चीनी सैनिक 2 घंटे तक रुके रहे. बाद में अमेरिका में बने इंटरसेप्टर वेसल्स पर सवार भारतीय सैनिकों ने उन्हें वापस भेजा. यह पहला मौका नहीं है, जब इस झील पर चीनी सैनिकों ने ऐसा किया है.

अभी तक 12 बार चीनी और भारतीय सैनिक इस झील पर आमने-सामने आ चुके हैं. इससे पहले भी चीन ने अरुणाचल प्रदेश में कई बार घुसपैठ की कोशिश की है और वहां के कई इलाकों पर अपना हक जताया है.

चीन की गतिविधि को भारत सरकार ने हमेशा नोटिस किया है और उन्हें अपने हद में रहने की सलाह दी है. अब जबकि भारत में सत्ता परिवर्तन हो चुका है और मोदी सरकार हमेशा यह बात कहती आयी है कि वह किसी को आंख दिखाने का मौका नहीं देगी, चीन को ऐसी हरकतें बंद करनी चाहिए. अन्यथा भारत-पाक संबंध कभी नहीं सुधरेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें