कोच्चि : आतंकवादियों ने कोच्चि एयरपोर्ट पर हमले की धमकी दी है. आतंकियों ने फोन करके यह धमकी दी जिसके बाद वहां हाई अलर्ट जारी कर दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार कोच्चि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उस समय हाईअलर्ट जारी कर दिया गया जब वहां एके-47 राइफलों के साथ आतंकवादियों के हमलों की धमकी वाले फोन कॉल आये.
एयरपोर्ट के निदेशक ए के सी नायर ने बताया कि हवाई यातायात नियंत्रण टॉवर में शुक्रवार शाम चार फोन आये. तीन मलयालम भाषा में और एक में हिंदी में बात की गयी और कहा गया कि हवाईअड्डे पर आतंकवादी एके-47 राइफलों से हमला करेंगे. एयरपोर्ट पर तत्काल हाईअलर्ट जारी कर दिया गया.
हालांकि अभी तक इस मामले में किसका हाथ है साफ नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि यह फर्जी कॉल भी हो सकता है लेकिन अधिकारियों ने किसी तरह का जोखिम नहीं लेते हुए फौरन सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये.