21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेलीकॉप्टर सौदा मामला:पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एमके नारायणन से सीबीआइ ने की पूछताछ

नयी दिल्ली:आंग्ल-इतालवी कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड मामले में शुक्रवार को सीबीआइ ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एमके नारायणन से बतौर ‘गवाह’ शुक्रवार को पूछताछ की. जांच एजेंसी ने यह पूछताछ अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों (वीवीआइपी) के लिए 3,600 करोड़ रुपये के सौदे में रिश्वत के आरोप की जांच के सिलसिले में की है. सूत्रों के मुताबिक सौदे […]

नयी दिल्ली:आंग्ल-इतालवी कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड मामले में शुक्रवार को सीबीआइ ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एमके नारायणन से बतौर ‘गवाह’ शुक्रवार को पूछताछ की. जांच एजेंसी ने यह पूछताछ अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों (वीवीआइपी) के लिए 3,600 करोड़ रुपये के सौदे में रिश्वत के आरोप की जांच के सिलसिले में की है. सूत्रों के मुताबिक सौदे के मामले में 80 वर्षीय नारायणन को अपना बयान दर्ज कराने के लिए सीबीआइ के अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया था. नारायणन उस समूह में शामिल थे जिसने हेलीकॉप्टर खरीदने से पहले निविदा प्रक्रियाओं को देखा था.

नारायणन का बयान जरूरी

पश्चिम बंगाल का गवर्नर बनने से पहले नारायणन सुरक्षा सलाहकार थे. नारायणन गोवा के राज्यपाल बीवी वांचू के साथ 2005 में हुई उस बैठक में शरीक हुए थे, जिसमें हेलीकॉप्टर की तकनीकी विशेषताओं में प्रमुख बदलाव की अनुमति दी गयी थी. इसी कारण गवाह के रूप में नारायणन का बयान रिकार्ड करने की आवश्यकता महसूस की गयी.

वांचू का भी बयान होगा रिकार्ड

जांच एजेंसी गोवा के राज्यपाल वांचू का भी बयान रिकार्ड कर सकती है. उन्हें एजेंसी के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है. वह गवर्नर नियुक्त होने से पहले स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के प्रमुख थे. सीबीआइ ने सौदे में 360 करोड़ रुपये के रिश्वत मामले की जांच के संदर्भ में उनके बयान रिकार्ड करने की अनुमति मांगी थी. पिछले साल दिसंबर में यूपीए सरकार ने सौदे को रद्द कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें