नयी दिल्ली: लोकसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस में आत्ममंथन का दौर जारी है. इस आत्ममंथन के बाद कांग्रेस पार्टी बड़े बदलाव का मन बना चुकी है. आगामी 6 जुलाई के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व रक्षा मंत्री ए के एंटनी की अगुवाई वाली एक अनौपचारिक समिति द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपनी रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के ढांचे में अगले महीने फेरबदल हो सकता है.
एंटनी की अगुवाई वाली अनौपचारिक समिति हालिया लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के कारणों पर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अब तक के सबसे खराब प्रदर्शन के बाद बडे पैमाने पर किए जाने वाले फेरबदल की पहली कवायद के तहत एआईसीसी के ढांचे में बदलाव किया जाएगा.कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा गठित अनौपचारिक समिति में एंटनी के अलावा एआईसीसी महासचिव मुकुल वासनिक और सचिव आर सी खूंटिया एवं अविनाश पांडेय सदस्य के रुप में शामिल हैं. ऐसी संभावना थी कि यह समिति इस महीने के अंत तक अपनी कवायद पूरी कर लेगी.
बहरहाल, यह समिति अब 6 जुलाई तक अपना काम पूरा कर सकती है, जिसके बाद पार्टी अध्यक्ष को एक रिपोर्ट सौंपी जाएगी. इस समिति ने दिल्ली, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ और पश्चिम बंगाल के नेताओं से विचार-विमर्श पूरा कर लिया है. पार्टी की शीर्ष नीति-निर्माण इकाई कांग्रेस कार्य समिति ने सोनिया को अधिकृत किया था कि वह पार्टी को फिर से पटरी पर लाने के लिए जो भी कदम जरुरी समङों, वे उठाएं. एंटनी की अगुवाई वाली समिति द्वारा रिपोर्ट सौंपने के बाद सोनिया एआईसीसी में फेरबदल पर फैसला करेंगी.