27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यापमं घोटाला:पूर्व संघ प्रमुख के एस सुदर्शन पर लगे आरोप

नयी दिल्‍ली : मध्यप्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) घोटाला भाजपा और संघ दोनों के लिए परेशानी का सबब बन गयी है. इस मामले में पहले भाजपा और अब संघ फंसता हुआ नजर आ रहा है. व्‍यापमं घोटाले में संघ के बड़े नेताओं का भी नाम सामने आ रहा है. संघ के पूर्व प्रमुख के […]

नयी दिल्‍ली : मध्यप्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) घोटाला भाजपा और संघ दोनों के लिए परेशानी का सबब बन गयी है. इस मामले में पहले भाजपा और अब संघ फंसता हुआ नजर आ रहा है.

व्‍यापमं घोटाले में संघ के बड़े नेताओं का भी नाम सामने आ रहा है. संघ के पूर्व प्रमुख के एस सुदर्शन के अलावे संघ के बड़े नेता सुरेश सोनी का नाम भी इस घोटाले में उछल रहा है. गिरफ्तार आरोपी ओपी शुक्‍ला और पंकज त्रिवेदी ने बयान दिया है कि के सुदर्शन के कहने पर ही मिहिर कुमार नाम के शख्‍स को परीक्षा में पास किया गया था. इस मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा अभी पुलिस गिरफ्त में हैं.

कांग्रेस ने इस मामले में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी निशाना साधा है. विपक्ष इस मामले को लेकर राज्‍य सरकार से इस्‍तीफे की मांग कर रही है. हालांकि मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस के खिलाफ मानहानि का दावा ठोका है. इधर कांग्रेस गिरफ्तार पूर्व मंत्री लक्ष्‍मीकांत शर्मा की नार्को टेस्‍ट कराने की भी मांग कर चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें