24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गेल पाइपलाइन फटने से लगी आग,15 मिनट में सब खाक

राजमुंदरी : आंध्र प्रदेश में पूर्वी गोदावरी जिले के एक गांव में शुक्रवार की सुबह भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड (गेल) की एक गैस पाइपलाइन में कथित तौर पर गैस लीक होने के बाद हुए विस्फोट के चलते आग लग गयी. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गयी और 18 अन्य घायल हो गये. […]

राजमुंदरी : आंध्र प्रदेश में पूर्वी गोदावरी जिले के एक गांव में शुक्रवार की सुबह भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड (गेल) की एक गैस पाइपलाइन में कथित तौर पर गैस लीक होने के बाद हुए विस्फोट के चलते आग लग गयी. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गयी और 18 अन्य घायल हो गये. घायलों को जिले के विभिन्न अस्पतालों में भरती करवाया गया है. पुलिस के मुताबिक 13 लोगों के जले शव आग से खाक हुए मकानों से बरामद किये गये. दो अन्य ने बुरी तरह झुलसने के बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया. मृतकों में पांच महिलाएं, तीन लड़कियां व एक लड़का शामिल है.

अठारह इंच की एक पाइप लाइन से विजयवाड़ा के समीप लांको के कोडापल्ली बिजली संयंत्र को गैस की आपूर्ति की जाती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मारे गये लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. इस बीच, ग्रामीणों ने गेल के स्थानीय कार्यालय पर पथराव करने का प्रयास किया.

15 मिनट में सब खाक
जिले में मामीडिकुदुरु मंडल के नाग्राम में गेल की पाइप लाइन से निकलने वाली लपट जल्द ही आसपास के मकानों व नारियल के पेड़ तक फैल गयी. आग सुबह करीब पांच बजे लगी, जिसकी लपटें जल्द ही आसपास के मकानों, नारियल के बागों और वाहनों को चपेट में ले लिया. 15 मिनट के भीतर सब कुछ खाक हो गया. जहां यह आग लगी वहां से कुछ सौ मीटर की दूरी पर गांव में ओएनजीसी का तातिपाका तेल शोधक कारखाना है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने गेल पाइपलाइन हादसे पर शोक व्यक्त किया

कैसे लगी आग
माना जा रहा है कि आग संभवत: तब लगी जब एक चाय की दुकान वाले ने स्टोव जलाया, जिसके कारण धमाका हो गया. हालांकि, गेल के अध्यक्ष बीसी त्रिपाठी के हवाले से कहा कि विस्फोट का वास्तविक कारण अभी ज्ञात नहीं है. जांच के बाद ही हमें ब्योरा और विस्फोट के कारण का पता लग पायेगा.

जांच के आदेश
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने मंत्रलय में एक संयुक्त सचिव की अगुवाई में उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिये हैं. प्रधान ने कहा कि गैस पाइप लाइन को बंद कर दिया गया है. आग पर नियंत्रण पा लिया गया है. यह बेहद गंभीर स्थिति है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने इस त्रसदी में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया है. इस बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने भी घटना की जांच के आदेश दिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें