नयी दिल्ली: खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने खाद्य वस्तुओं की कीमतों में तेजी के लिए जमाखोरी व कालाबाजारी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने आज कहा कि सरकार कीमतों को नीचे लाने के लिए जमाखोरों के खिलाफ कडी कार्रवाई करेगी. पासवान उपभोक्ता मामलों के मंत्री भी हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार की शीर्ष प्राथमिकता कीमतों को नीचे लाना है. पासवान ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘देश में चीनी व प्याज की कोई कमी नहीं है. हमारे पास गेहूं व चावल का भी भारी भंडार है. कीमतों जमाखोरी व कालाबाजारी की वजह से बढ रही हैं. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार जमाखोरी व भ्रष्टचार को बर्दाश्त नहीं करेगी.’’ पासवान ने कहा कि इस धारणा कि कमजोर मानसून से कृषि उत्पादन प्रभावित होगा, से दाम बढ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार कीमतों को नियंत्रण में लाने के लिए कदम उठा रही है. प्याज के दामों में स्थिरता आ चुकी है.
उन्होंने कहा, ‘‘हम जल्द से जल्द खाद्य वस्तुओं के दामों को नियंत्रण में लाने में सफल रहेंगे.’’ इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.