पटना:छपरा जंक्शन से महज पांच किलोमीटर दूर छपरा-सोनपुर रेलखंड पर देर रात हुई दुर्घटना पर प्रधानमंत्री ने दुख जताया है. रात करीब दो बजकर 12 मिनट पर राजधानी एक्सप्रेस की छह बोगियां पटरी से उतर गयी. दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि चार दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये हैं.
पटरी टूटने से हादसे का शक हो रहा है. जल्दबाजी में कोई नतीजा नहीं निकाला जाना चाहिए. पांच लाख की जगह दो लाख का ही मुआवजा क्यों दिया गया.
नीतीश कुमार,पूर्व मुख्यमंत्री बिहार
The PM has condoled the loss of lives due to the accident of the Dibrugarh Rajdhani Express. He prays for the speedy recovery of the injured
— PMO India (@PMOIndia) June 25, 2014
छपरा रेल हादसे में मारे गये लोगों के परिवार के साथ मेरी संवेदना है. घायलों के जल्दी अच्छे होने की मैं कामना करता हूं.
नरेद्र मोदी,प्रधानमंत्री
Very unfortunate railway accident in Chhapra. Prayers for the safety of passengers.
— Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) June 25, 2014
छपरा में हुआ रेल हादसा बहुत दुखद है. मेरी संवेदना मृतकों के परिवार साथ है. घायल यात्रियों की सुरक्षा की कामना करता हूं.
शहनवाज हुसैन,भाजपा नेता
रेल हादसा के पीछे माओवादियों का हाथ नहीं लगता है. अभी तक माओवादी हमले के सबूत नहीं मिले हैं.
जीतन राम मांझी,मुख्यमंत्री बिहार
Condolences to families of those who lost their lives in the Dibrugarh Rajdhani Express accident. Pray for speedy recovery of the injured.
— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) June 25, 2014
मेरी संवेदना मृतकों के परिवार वालों के साथ है मैं दुर्घटना में घायल लोगों के जल्दी अच्छे होने की कामना करता हूं.
विजय गोयल,भाजपा नेता
deeply saddened to learn about derailment of #RajdhaniExpress near Chhapra.My prayers and sympathies with families who lost their dear ones.
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) June 25, 2014
छपरा में हुए रेल दुर्घटना की खबर सुनकर काफी दुख हुआ. मेरी संवेदना उन परिवारों के साथ है जिन्होंने इस हादसे में अपने प्रियजनों को खो दिया.
रविशंकर प्रसाद,दूरसंचार मंत्री