21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार रेल हादसा:पीएम ने जताया शोक

पटना:छपरा जंक्शन से महज पांच किलोमीटर दूर छपरा-सोनपुर रेलखंड पर देर रात हुई दुर्घटना पर प्रधानमंत्री ने दुख जताया है. रात करीब दो बजकर 12 मिनट पर राजधानी एक्सप्रेस की छह बोगियां पटरी से उतर गयी. दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि चार दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये हैं. […]

पटना:छपरा जंक्शन से महज पांच किलोमीटर दूर छपरा-सोनपुर रेलखंड पर देर रात हुई दुर्घटना पर प्रधानमंत्री ने दुख जताया है. रात करीब दो बजकर 12 मिनट पर राजधानी एक्सप्रेस की छह बोगियां पटरी से उतर गयी. दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि चार दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये हैं.

पटरी टूटने से हादसे का शक हो रहा है. जल्दबाजी में कोई नतीजा नहीं निकाला जाना चाहिए. पांच लाख की जगह दो लाख का ही मुआवजा क्यों दिया गया.
नीतीश कुमार,पूर्व मुख्‍यमंत्री बिहार

छपरा रेल हादसे में मारे गये लोगों के परिवार के साथ मेरी संवेदना है. घायलों के जल्दी अच्छे होने की मैं कामना करता हूं.
नरेद्र मोदी,प्रधानमंत्री

छपरा में हुआ रेल हादसा बहुत दुखद है. मेरी संवेदना मृतकों के परिवार साथ है. घायल यात्रियों की सुरक्षा की कामना करता हूं.
शहनवाज हुसैन,भाजपा नेता

रेल हादसा के पीछे माओवादियों का हाथ नहीं लगता है. अभी तक माओवादी हमले के सबूत नहीं मिले हैं.
जीतन राम मांझी,मुख्‍यमंत्री बिहार

मेरी संवेदना मृतकों के परिवार वालों के साथ है मैं दुर्घटना में घायल लोगों के जल्दी अच्छे होने की कामना करता हूं.
विजय गोयल,भाजपा नेता

छपरा में हुए रेल दुर्घटना की खबर सुनकर काफी दुख हुआ. मेरी संवेदना उन परिवारों के साथ है जिन्होंने इस हादसे में अपने प्रियजनों को खो दिया.
रविशंकर प्रसाद,दूरसंचार मंत्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें