नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने एक बार फिर पार्टी विरोधी और संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बयान दिया है. योगेंद्र यादव ने कहा, दिल्ली में आप की हार के लिए केजरीवाल जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा अगर केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया होता तो पार्टी की इतनी बुरी हार नहीं होती.योगेंद्र यादव ने पार्टी की हार के लिएमीडियाको भी जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि मीडिया घराने ने अंबानी के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी को हराने का कार्य किया है.
योगेंद्र यादव ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि केजरीवाल कुर्सी से चिपके नहीं रहने का मिसाल कायम करना चाहते थे, लकिन जनता ने इसे नकार दिया और इस्तीफे को भगोड़ा करार दिया. हालांकि उन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत को मोदी लहर मानने से इनकार नहीं किया है. उन्होंने कहा कि मोदी की लहर और मीडिया के विरोध के बाद भी पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है.