नयी दिल्ली : गंगा में लगातार बढ़ता प्रदुषण खतरे की सीमा को पार कर रहा है. इससे अब गंगा के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है. गंगा न केवल नदी है,बल्कि हमारे देश में इसे मां कर दर्जा प्राप्त है, ऐसे में इसकी यह दशा सरकार के लिए चिंता का सबब बन गयी है.
इधर एक सर्वेक्षण में पता लगा है कि गंगा में डुबकी लगाने से कैंसर हो सकता है. ‘द डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी नेशनल सेंटर फॉर कंपोजीशनल कैरेक्टराइजेशन ऑफ मैटीरियल्स’ (NCCM) ने गंगा के वॉटर सैंपल की जांच की है. जांच में पानी में कैंसर कारक तत्व पाए गए. ये वॉटर सैंपल जनवरी 2013 में हुए कुंभ मेले के दौरान लिए गए थे.
एक और सर्वेक्षण में पता लगा है कि गंगा के जल में 50 गुना अधिक जहरीले तत्व मौजूद हैं. इसमें क्रोमियम की मात्रा बढ़ रही है. हालांकि पानी में क्रोमियम की मात्रा होनी चाहिए,लेकिन इसका जहरीला रूप हेक्सावेलेंट क्रोमियम है. यह बात एनसीसीएम के प्रमुख डॉ सुनील जय कुमार ने बताया.
बताते चलें कि वाराणसी से सांसद चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा की सफाई कराने की घोषण की है और इसके लिए एक अलग मंत्रायल का गठन भी किया है. जिसकी जिमेदारी भाजपा सांसद और मंत्री उमा भारती को सौंपी गयी है.