नयी दिल्ली: पूर्व की संप्रग सरकार द्वारा नियुक्त किये गये कुछ राज्यपालों के पद से हटने के बाद भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं को विभिन्न प्रदेशों का राज्यपाल नियुक्त किये जाने की संभावना है. छत्तीसगढ और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं. सूत्रों ने बताया कि कई अन्य राज्यपालों को पद छोडने के लिये संकेत दिये जा चुके हैं.
एक सूत्र ने बताया कि सत्ताधारी पार्टी की ओर से एक सूची तैयार की जा रही है. सूची को अंतिम रुप दिये जाने के बाद राज्यपालों से इस्तीफा देने को कहा जाएगा. यह पूछने पर कि नई नियुक्तियां कब की जा सकती हैं, सूत्र ने कहा कि संसद सत्र से पहले ऐसा होने की उम्मीद है.
कितने राज्यपाल बदले जाएंगे, इस सवाल के जवाब में सूत्रों ने कहा कि ‘‘दस के अधिक’’. दिलचस्प बात ये है कि गोवा के राज्यपाल बी वी वांचू ने आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. बैठक के बाद वह पत्रकारों से बातचीत किये बिना चले गये. प्रदेश भाजपा उन पर निशाना साध रही थी.
हरियाणा के राज्यपाल जगन्नाथ पहाडिया ने भी राजनाथ सिंह से मुलाकात की. इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता लालजी टंडन ने भी गृह मंत्री से भेंट की. उनका नाम राज्यपाल पद के लिए चल रहा है.