नयी दिल्ली:एनडीए सरकार के रेल भाड़ा बढाने के बाद घमासान जारी है. कांग्रेस ने इसका पुरजोर विरोध किया है. सोशल नेटवर्किंग साईट ट्विटर और फेसबुक में मोदी सरकार को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. लोग कह रहे हैं कि क्या इसी तरह अच्छे दिन आयेंगे.
इंडियन नेशनल कांग्रेस ने ट्विटर पर लिखा है कि "कांग्रेस का उद्देश्य है आम आदमी की तरक्की, गरीबी दूर करना और समानता लाना." इसका अर्थ साफ तौर पर लगाया जा सकता है कि वह एसडीए को गरीबों का हितैशी नहीं मानती है.
एनडीए के इस फैसले का खुद उसके सहयोगियों ने विरोध किया है. वहीं खबर है कि रेल किराए में बढ़ोतरी के मुद्दे को लेकर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे आज पलटी मार दी है. उन्होंने कहा कि रेल किराया बढ़ाया जाना जरूरी था.
"कांग्रेस का उद्देश्य है आम आदमी की तरक्की, गरीबी दूर करना और समानता लाना।" – Smt. #SoniaGandhi pic.twitter.com/nQUrxT7CwY
— Congress (@INCIndia) June 23, 2014
आपको बता दें कि रेल किराए में बढ़ोतरी को लेकर विरोधियों के साथ गठबंधन में शामिल पार्टी के विरोध करने पर मोदी सरकार की मुश्किलें बढ़ रही थी. इस मुद्दे पर पहले से विपक्ष के निशाने पर रही मोदी सरकार का विरोध उसकी सहयोगी पार्टी शिवसेना ने भी किया था.