खजुराहो (मप्र) : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराएंगे. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि झूठ के पांव नहीं होते हैं. मैं इस मामले को हलके में नहीं ले रहा हूं, जल्द ही कांग्रेस के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराऊंगा.
खजुराहो में आयोजित भाजपा के नव निर्वाचित सांसदों एवं विधायकों के दो दिवसीय अभ्यास वर्ग में व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले की गूंज के बीच भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ मानहानि का दावा करने की घोषणा की है.
सायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले की गूंज के बीच भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ मानहानि का दावा करने की घोषणा की है.
अभ्यास वर्ग के समापन के बाद केंद्रीय इस्पात श्रम और रोजगार मंत्री एवं प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा इस मसले पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करायेगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सोमवार को मानहानि का मुकदमा दर्ज करवायेंगे.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस मसले पर राज्य सरकार का बचाव किया था. लेकिन केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस मसले पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर इतना ही कहा कि जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा.

दूसरी तरफ, प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में मुख्यमंत्री की संलिप्तता को आरोप लगाने वाले प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता के. के. मिश्रा पर ही आरोप लगाया कि उन्होंने ऐसा इसलिये किया कि कहीं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे इसका श्रेय नहीं ले जायें. उन्होंने कहा कि दरअसल कांग्रेस अंतर्कलह का शिकार होकर समाचार पत्रों और मीडिया का उपयोग कर रही है. मिश्रा ने कहा कि यदि कांग्रेस के पास कोई प्रमाण है तो वह उन्हें एसटीएफ अथवा न्यायालय को दे सकते हैं. इस प्रकार चरित्र हत्या की राजनीति क्यों कर रहे हैं.
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह द्वारा व्यापमं घोटाले में मुख्यमंत्री से जुडे होने और जांच के प्रभावित करने के सवाल पर मिश्रा ने कहा कि सिंह दस साल तक मुख्यमंत्री रहे हैं…..इस मसले पर कोई कितना ही बड़ा व्यक्ति क्यों न हो, यदि वह दोषी है तो उसे बख्शा नहीं जायेगा.
नरेन्द्र तोमर ने भोपाल पहुंचने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस ने डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट बनाया था, लेकिन चुनाव में जनता ने उसे नकार दिया. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस को अपनी हरकतों से बाज आना चाहिये और इस डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट को बंद कर देना चाहिये.
उन्होंने कहा कि राज्य के लिये यह विषय नया नहीं हैं, विधान सभा और लोकसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस ने इस विषय को उठाने का पुरजोर प्रयास किया था लेकिन जनता ने इसे पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया. उन्होंने कहा कि एसटीएफ इस मामले की पूरी तरह निष्पक्षता से जांच कर रही है और उच्च न्यायालय भी इस जांच पर निगाह रखे हुए है.
तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मानहानि का मुकदमा दर्ज करायेंगे और कांग्रेस को इसका जवाब देना पडेगा. उन्होंने कहा कि कंग्रेस के जो नेता छपने और प्रचार की लालसा में असत्य आरोप लगा रहे हैं, उन्हें सबक मिलेगा.
And I am not going to take it kindly. A clear case of defamation this is.They will soon be served notice.
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 23, 2014