भोपाल : 12 जून 2018 को भय्यूजी महाराज की आत्महत्या की खबर ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया था. आध्यात्मिक गुरु भय्यूजी महाराज (उदयसिंह देशमुख) ने अपने घर में खुद को गोली मारी थी, अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी थी, डॉक्टरों ने अस्पताल पहुंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया था.
मामले की जांच के दौरान पुलिस ने उनका एक पन्ने का सुसाइड नोट बरामद किया, जिसमें उन्होंने लिखा था कि उन्होंने जिंदगी से तनाव से थक कर आत्महत्या का रास्ता चुना है औरउनकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है.
भय्यूजी की मौत चूंकि अप्राकृतिक थी, इसकी पुलिस की पड़ताल तो बनती थी. भय्यूजी ने आत्महत्या क्यों की,इस बात का पता लगाने में जुटी पुलिस ने कई एंगल से पड़ताल कर रही है.
इसी बीच आत्महत्या की यह गुत्थी और उलझती चली जारही है. कहानी में नया ट्विस्ट आया है और इसमें एक युवती की एंट्री हुई है, जिसकेबारेमें यह कहा जा रहा है कि भय्यूजी के अंतिम दिनों में वह उनके बेडरूम में ही रहने लगी थी.
भय्यूजी महाराज को करीबसेजाननेवालों में शामिल उनके वकील राजा बड़जात्या और कॉन्ट्रैक्टर मनमीत अरोरा से पुलिस ने हाल ही में पूछताछ की. दोनों ने पुलिस को बताया है कि फूटी कोठी की रहनेवाली एक युवती महाराज को ब्लैकमेल करती थी.
युवती पर यह भी आरोप है कि वह भय्यूजी से 40 करोड़ कैश, कार और फ्लैट की डिमांड कर रही थी. इस बारे में पुलिस ने उक्त युवतीसेभी इस बारे में पूछताछ की. भय्यूजी की बेटी कुहू द्वारा लगाये आरोपों पर भी पुलिस ने युवती से सवाल दागे.
इस जांच से जुड़े पुलिस के एक बड़े अधिकारी के मुताबिक युवती से कुछ अंदरूनी बातों के बारे में जानकारी ली गयी है. मिली खबर के अनुसार युवती से पूछा गया कि तुमने कुहू की केयर टेकर होने का दावा किया था, लेकिन कुहू ने इससे इनकार किया है. उसने यह भी कहा है कि तुम उनके पिता (भय्यूजी) के बेडरूम में रुकने लगी थी. इन सवालों पर युवती गोलमोल जवाब देतीरही.
वहीं, भय्यूजी की मां कुमुदिनी देशमुख ने हाल ही में यह खुलासा किया है कि वह युवती भय्यू के पास काम करने आयी थी. धीरे-धीरे घर में राज करने लगी. वह भय्यू के बेडरूम में ही रुकती थी. उनकी अलमारी में कपड़े रखने लगी. उन्हीं के बाथरूम में नहाती थी. विनायक और शेखर भी उसके गिरोह में शामिल थे. सबने षड्यंत्रपूर्वक भय्यू को जाल में फंसाया और ब्लैकमेल करने लगे.
पुलिस ने इस मामले में शरद देशमुख, विनायक दुधाले, ड्राइवर कैलाश, नौकर गोलू, शेखर शर्मा, योगेश चौहान, अनूप राजोरकर, अमोल चौहान से भी पूछताछ की है. वहीं, महाराज के करीबी वकीलऔर मनमीत अरोरा ने पुलिस को बताया है कि घर के नौकर और ड्राइवर से उन्होंने सुन रखा था कि उक्त युवती ने भय्यूजी के साथ संबंध बना लिये थेऔर इस बात को लेकर वह उन्हें ब्लैकमेल करती थी.