24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल भाडे को लेकर बवाल पर बोले जेटली, विश्वस्तरीय सेवा चाहिए या घिसीपिटी

नयी दिल्ली : वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज सरकार द्वारा किये गये रेल किराये में बढ़ोत्तरी को सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि बेहतर रेल सुविधाओं के लिए किराये में वृद्धि की गयी है. अरुण जेटली ने कहा कि देश यह तय करे कि उसे कैसा रेलवे चाहिए. आज अरुण जेटली सरकार के फैसले का […]

नयी दिल्ली : वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज सरकार द्वारा किये गये रेल किराये में बढ़ोत्तरी को सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि बेहतर रेल सुविधाओं के लिए किराये में वृद्धि की गयी है. अरुण जेटली ने कहा कि देश यह तय करे कि उसे कैसा रेलवे चाहिए. आज अरुण जेटली सरकार के फैसले का बचाव करने के लिए सामने आये. उन्होंने कहा कि यह फैसला कठिन लेकिन जरूरी था.

इधर देश भर में विभिन्न पार्टियां रेल किराये में बढ़ोत्तरी का विरोध कर रही हैं. कई पार्टियों ने मोदी का पुतला भी फूंका है. लेकिन वित्तमंत्री अरुण जेटली के बयान के बाद यह साफ हो गया है कि मोदी सरकार किराये में बढ़ोत्तरी के अपने निर्णय से पीछे नहीं हटेगी.

यात्री किराये व माल भाडे में वृद्धि पर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुये जेटली ने कहा, यात्री सेवाओं के लिये माल भाडे से सब्सिडी दी जाती है. बीते कुछ वषों में माल भाडा भी दबाव में आ गया. उन्होंने कहा कि सरकार के पास यही विकल्प था कि यो तो वह रेलवे को उसके हालात पर छोड दे और अंतत: इसे ऋण जाल में फंसने दे या किराया बढाए.

जेटली ने कहा, भारत को यह फैसला करना होगा कि उसे विश्व स्तरीय रेलवे चाहिए या घिसीपिटी खस्ताहाल सेवाएं. जेटली ने कहा, रेल मंत्री ने कठिन लेकिन सही फैसला किया है.. भारतीय रेलवे पिछले कुछ साल से घाटे में चल रही है. रेलवे को बचाने का एक ही तरीका है कि यात्री जिन सुविधाओं का लाभ उठाते हैं उनके लिये भुगतान करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें