नयी दिल्लीः आईआईटी जेईई का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. उदयपुर के चित्रांग ने पहला स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने 360 में से 334 अंक प्राप्त किया है. चित्रांग के पिता भी इंजीनियर हैं. चित्रांग के दादा भी इंजीनियर रहे हैं. चित्रांग के पिता ने कहा कि हमने अपने बच्चों को कभी भी इंजीनियर बनने के लिए दबाव नहीं बनाया हमने उन्हें खुली छूट दी की वो जिस क्षेत्र में जाना चाहें जा सकते हैं.
मेरे बेटे को भी इंजीनियर बनने की इच्छा थी उसने कड़ी मेहनत की है. चित्रांग ने कहा कि मैंने लगातार 14 घंटे की पढ़ाई की है. टॉप 100 में 5 लड़कियां भी शामिल है सातवें नंबर पर अदिति ने कब्जा किया है.