नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुख को भारत का भरोसेमंद मित्र बताया है. भारत और रुख के रिश्ते को बुलंदियों पर ले जाना चाहिए. पीएमओ से जारी बयान के अनुसार भारत की यात्रा पर हैं. मोदी ने जब रुस के प्रधानमंत्री दिमित्री रोगोजिन से हुई मुलाकात के समय मोदी ने रुस को भारत का सबसे भरोसेमंद साथी बताया उन्होंने कहा कि रुस भारत के साथ मुश्किल वक्त में खड़ा रहा है
मोदी ने रुस को रक्षा मामलों में भारत का प्रमुख भागीदार बताया और कहा कि देश में रुस के लिए बहुत ज्यादा सद्भाव है. प्रधानमंत्री ने इस संबंध में रुस के साथ संबंधों को और बुलंदियों तक पंहुचाने की इच्छा जाहिर की.हर वर्ष रुस के साथ होने वाली शीर्ष बैठक के दौरान मोदी ने कहा, वह राष्ट्रपति पुतिन के साथ अपनी मुलाकात का उम्मीदों के साथ इंतजार कर रहे हैं.
इस अवसर पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, विदेश सचिव सुजाता सिंह, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव नृपेन्द्र मिश्र और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी मौजूद थे. रुस के उप प्रधानमंत्री के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री ने हाल की आईएनएस विक्रमादित्य विमान वाहक युद्धपोत की अपनी यात्रा की चर्चा की. इसके लिए उन्होंने रुस का धन्यवाद किया और कहा कि रुस ने भारत की नौसेनिक क्षमता को नयी उंचाइयों तक पंहुचाया है.