28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निहाल चंद का इस्तीफा देने से इनकार

जयपुर : केंद्रीय रसायन राज्यमंत्री निहाल चन्द ने कथित दुष्कर्म प्रकरण में स्वयं को निर्दोष बताते हुए अपने पद से इस्तीफा देने से इनकार किया है. निहाल चंद आज श्रीगंगानगर जिले के विजयनगर से रायसिहंनगर रवाना होने के वक्त संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. उन का ध्यान जब दिल्ली में कांग्रेस एवं महिला संगठनों […]

जयपुर : केंद्रीय रसायन राज्यमंत्री निहाल चन्द ने कथित दुष्कर्म प्रकरण में स्वयं को निर्दोष बताते हुए अपने पद से इस्तीफा देने से इनकार किया है. निहाल चंद आज श्रीगंगानगर जिले के विजयनगर से रायसिहंनगर रवाना होने के वक्त संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.

उन का ध्यान जब दिल्ली में कांग्रेस एवं महिला संगठनों की ओर से कथित दुष्कर्म प्रकरण में इस्तीफा देने की मांग को लेकर किये जा रहे प्रदर्शन की और दिलाया गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस्तीफा नहीं दूंगा’’ इस बारे में और सवाल किये जाने उन्होंने कहा, ‘‘नो कमेन्ट (कोई टिप्पणी नहीं).’’ यह कहकर वह रवाना हो गये.

मामला क्‍या है

दरअसल यह मामला तीन साल पुराना है. लड़की के मुताबिक उसका पति ओमप्रकाश गोडरा खाने में नशीली चीजें मिलाता था और उस पर दूसरे पुरुषों के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाता था. उसने यह भी आरोप लगाया कि उसके पति ने घर में सीसीटीवी कैमरे लगा रखे थे और उसकी मदद से अश्लील वीडियो बनाया करता था. ओमप्रकाश भाजपा कार्यकर्ता है.

2011 में पीड़िता ने पति समेत कुल 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. इसी केस में मौजूदा केंद्रीय मंत्री और तत्कालीन भाजपा सांसद निहालचंद मेघवाल को भी आरोपी बनाया गया. हालांकि पुलिस की जांच में तमाम आरोप बेबुनियाद पाए गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें