गाजियाबाद: अपने भड़काऊ भाषण के कारण पहचाने जाने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे एक बार फिर फंस गये हैं. इस बार गाजियाबाद की एक अदालत ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. यह वारं बिहारियों के संबंध में भड़काऊ भाषण देने के कारण जारी किया गया है.
अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (द्वितीय) ने 15 मई को मनसे प्रमुख के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था और उनसे 18 जून को पेश होने को कहा था. ठाकरे जब आज अदालत के समक्ष पेश नहीं हुए तो अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (द्वितीय) राम करन यादव ने उनके खिलाफ नया गैर.जमानती वारंट जारी किया.
अदालत ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 30 जुलाई की तारीख तय की और मनसे नेता से उस तारीख को उपस्थित होने को कहा. अदालत ने इसके पहले मनसे प्रमुख के खिलाफ चार बार जमानती वारंट जारी किया था लेकिन वह अदालत में पेश नहीं हुए. वकील देवलाल प्रसाद ने 12 सितंबर 2012 को ठाकरे के खिलाफ एक मामला दायर कर आरोप लगाया था कि उन्होंने बिहार के लोगों के खिलाफभड़काऊभाषण दिया है.