नयी दिल्ली:सत्ता बदलती है, तो कई चीजें बदल जाती हैं. पिछले साल संयुक्त प्रगतिशील गंठबंधन (यूपीए) सरकार ने 24 अगस्त, 2013 को राष्ट्रीय मीडिया सेंटर का उदघाटन किया, तो इसकी नींव रखनेवाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम गायब कर दिया. अब जबकि एनडीए सत्ता में लौट आयी है, तो उसने इसका उदघाटन करनेवाले सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह का नाम हटा कर अटल बिहारी वाजपेयी के नामवाले पुराने पत्थर को झाड़ पोंछ कर मीडिया सेंटर के मुख्य द्वार के बाहर स्थापित कर दिया है.
यूपीए सरकार ने इसके उदघाटन के लिए जलसे का भी आयोजन किया था. तब इस बात का जिक्र नहीं किया गया था कि पांच दिसंबर, 2001 को पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी ने इसकी आधारशिला रकी थी. वाजपेयी का बोर्ड भी हटा दिया गया था. अब मोदी सरकार ने उस नयी पट्टिका, जिस पर सोनिया और मनमोहन सिंह के नाम का जिक्र था, को हटा दिया है. मीडिया सेंटर के मुख्य द्वार में लगाये गये इस पुराने पत्थर में लिखा गया है : राष्ट्रीय प्रेस केंद्र, इस भवन की आधारशिला पांच दिसंबर, 2001 को भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा रखी गयी.