नयी दिल्ली: संसद का बजट सत्र सात जुलाई से शुरु हो सकता है जिसके करीब एक माह तक चलने की संभावना है. सूत्रों ने बताया कि यह सत्र 6 अगस्त तक चलेगा. केंद्रीय मंत्रिमंडल संसद सत्र के कार्यक्रम को अंतिम रुप देने पर कल अपनी बैठक में विचार विमर्श कर सकता है.

सत्र के पहले सप्ताह के दौरान आर्थिक सर्वेक्षण, रेलवे बजट और आम बजट संसद में पेश किये जाने की संभावना है. दोनों ही बजट को जुलाई अंत तक संसद की मंजूरी दिलवाने की जरुरत है क्योंकि लोकसभा द्वारा पारित लेखानुदान की अवधि जुलाई अंत तक समाप्त हो जायेगी.