नयी दिल्ली : सरकार ने आज कहा कि वह इराक के हिंसाग्रस्त तिकरित शहर में फंसी भारतीय नर्सों से संपर्क बनाए हुए है. साथ ही सरकार ने युद्ध प्रभावित इस देश में भारतीय नागरिकों की हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया.
सूत्रों ने बताया कि भारत सरकार के अनुरोध पर इंटरनेशनल रेड क्रीसेंट के एक दल ने तिकरित में लगभग 46 नर्सों से संपर्क किया और उनके कुशलक्षेम की जानकारी वापस भारतीय प्रशासन को दी. उन्होंने बताया कि उस देश के हिंसा प्रभावित इलाकों में फंसे हुए सभी भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारतीय मिशन भी इराकी सरकार और संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन से संपर्क बनाए हुए है.
जब उनसे पूछा गया कि क्या सरकार तिकरित से नर्सों को निकालने के बारे में सोच रही है तो उन्होंने कहा कि इस समय सडकें किसी भी तरह की आवाजाही के लिए उपयुक्त नहीं हैं. सरकार ने रविवार को इराक में रहने वाले भारतीयों से कहा था कि वे सुरक्षा की खतरनाक स्थिति को देखते हुए देश छोड़ने पर विचार करें. परामर्श में सरकार ने लोगों को इराक की यात्रा न करने की भी सलाह दी थी.