मुंबई : मुंबई में कैंपाकोला सोसाइटी को खाली करवाने के लिए भेजे गये नोटिस पर कार्रवाई अभी टाल दी गयी है. नोटिस के अनुसार मंगलवार को कार्रवाई होनी थी, लेकिन अब इसे टाल दिया गया है.
बंबई म्यूनिसपल कॉरपोरेशन ने फ्लैट खाली करने का आदेश दिया था. बीएमसी के इस नोटिस की लता मंगेशसकर ने भी निंदा की थी. यहां रहने वाले लोगों का कहना था कि वे मर जायेंगे लेकिन फ्लैट खाली नहीं करेंगे.