24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेदेपा विधायक टी प्रभाकर राव का निधन

विजयवाडा : आंध्रप्रदेश के नंदीगामा विधानसभा सीट से तेदेपा के विधायक टी. प्रभाकर राव का कल देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 62 साल के थे. कृष्णा जिले के नंदीगामा स्थित एक निजी अस्पताल में राव ने अंतिम सांस ली. उनके परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है. […]

विजयवाडा : आंध्रप्रदेश के नंदीगामा विधानसभा सीट से तेदेपा के विधायक टी. प्रभाकर राव का कल देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 62 साल के थे. कृष्णा जिले के नंदीगामा स्थित एक निजी अस्पताल में राव ने अंतिम सांस ली. उनके परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है.

तेदेपा नेता वर्ष 2009 में पहली बार नंदीगामा विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे. हाल ही में संपन्न चुनाव में राव फिर इसी सीट से जीते थे. पेशे से वकील राव तेदेपा के गठन के समय से ही उससे जुडे थे. रविवार को वह आंध्रप्रदेश के कृषि मंत्री डी उमा महेश्वर राव के साथ पुलीचिंताला कृषि परियोजना स्थल गए और वहां चल रहे काम का जायजा लिया था.

वापसी के बाद कल रात उन्हें दिल का दौरा पड़ा. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, कृषि मंत्री और अन्य राजनीतिक नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. राव का अंतिम संस्कार शाम को उनके पैतृक गांव परिताला में किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें