खंडवा:खंडवा जिले के पिपलोद थानान्तर्गत भिलाई खेडा गांव में एक महिला के साथ दस लोगों द्वारा दुष्कर्म करने के बाद उसे गांव में निर्वस्त्र करके घुमाने का मामला सामने आया है जबकि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान महिला का पति भी वहां मौजूद था.
पूलिस सूत्रों के अनुसार महिला द्वारा थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया गया है कि उसका अपने पति कैलाश के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था जिसके चलते वह अपने मायके में रह रही थी. 10 जून को उसके पति ने उसे थाने में गवाही देने के नाम पर बुलाया. महिला जब अपने दस साल के बेटे के साथ गांव आई तो उसे गांव में ही रहने वाले एक व्यक्ति के खेत पर ले जाया गया.
महिला ने बताया कि वहां कैलाश ने अपने साथियों को शराब पिलाई और बाद में ग्रामीणों ने उसके साथ मारपीट कर न केवल सामुहिक दुष्कर्म किया बल्कि उसे निर्वस्त्र कर गांव में भी घुमाया. आरोपियों का वहशीपना यहीं नहीं रुका और जब महिला ने पानी मांगा तो उसे मूत्र पिलाया गया. इस दौरान महिला बेहोश हो गई तो उसे गांव में ही एक कोठरी में पटक दिया गया. इस दौरान महिला के बेटे ने जब विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई.
सूत्रों के अनुसार पीडित महिला के परिजनों को कल इस घटना की जानकारी लगी तो वे उसे जिला अस्पताल लेकर आये और यहां पुलिस को घटना की जानकारी लगी. इस मामले की जानकारी मिलने पर उप पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत तथा तहसीलदार ने अस्पताल में महिला के बयान लेने के बाद पति कैलाश तथा दस अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया.
जिला पुलिस अधीक्षक मनोज शर्मा भी घटना की जानकारी मिलने पर गांव पहुंच गये तथा वह देर रात तक वहां रुके रहे. उन्होंने बताया कि इस संबंध में अभी तक पति कैलाश, काका ससुर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि शेष अन्य की तलाश की जा रही है. घटना के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है.