जयपुर: अदालत के आदेश पर पुलिस ने ‘लिव इन रिलेशन’ में रह रही एक महिला के पुरुष मित्र के खिलाफ उसके साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. थानाधिकारी विक्रम सिंह ने आज बताया कि ‘लिव इन रिलेशन’ में रह रही महिला ने अपने पुरुष मित्र मदन यादव के खिलाफ शादी का झांसा देकर, नशीला पेय पिलाकर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है.
उन्होंने बताया कि पीडिता ने आरोपी के खिलाफ जयपुर की एक अदालत में इस्तगासा पेश किया था. अदालत ने इस्तगासे पर सुनवाई के बाद हरमाडा पुलिस को मामला दर्ज कर जांच करने के आदेश दिये थे. सिंह के अनुसार अदालत का आदेश कल मिला और आज आरोपी मदन यादव के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई.