जयपुर : राजस्थान के भीलवाडा जिले में एक चालक ने चलती हुई स्लीपर निजी बस में कल रात एक महिला यात्री से दुष्कर्म किया जबकि पुलिस ने आरोपी चालक लादू लाल खारौल को मौके से गिरफ्तार कर लिया है.
भीलवाडा जिले की पुर थाना पुलिस ने आज बताया कि उदयपुर से जयपुर आ रही बस में एक अतिरिक्त चालक लादू लाल खारौल :27: गंगापुर से बस में चढा. उसने स्लीपर सीट पर सो रही 22 साल की महिला से दुष्कर्म किया. पीडिता अपनी सीट पर अकेली सो रही थी.
पुलिस ने बताया कि पीडिता ने बस चालक के केबीन में सो रहे अपने पति को घटना की जानकारी दी. उसने बस को पुर थाना ले जाने के लिए कहा. वहां, पीडिता ने लादू लाल खारौल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. गंगापुर और पुर थाने के बीच की दूरी करीब तीस किलोमीटर है.
पुलिस ने बताया कि पीडिता की रिपोर्ट पर आरोपी लादू लाल खारौल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और बस जब्त कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.