पणजी : सरकारी खर्च से फुटबाल विश्व कप देखने ब्राजील जाने की खबरों पर आलोचनाओं का शिकार बने गोवा के तीन मंत्रियों समेत छह विधायकों ने अब इस यात्रा का खर्च खुद उठाने का फैसला किया है जबकि कांग्रेस ने कहा है कि वह इस बात पर तब ही यकीन करेगी जब आधिकारिक अधिसूचना में विधायकों के फैसले की पुष्टि की जाएगी.
खेल मंत्री रमेश तवाडकर, मत्स्यपालन मंत्री अवरतानो फुरतादो और उर्जा मंत्री मिलिंद नाइक तथा तीन अन्य विधायकों की ब्राजील यात्रा के लिए राज्य खेल विभाग ने 89 लाख रुपये आबंटित किए थे. जब यह खबर सार्वजनिक हुई तो इसपर विवाद खडा हो गया.
मंत्रियों और विधायकों की ब्राजील यात्र पर कल तीखी प्रतिक्रिया करते हुए कांग्रेस ने इसे ‘‘फिजूलखर्ची’’ करार दिया था और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इसमें हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था. गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने तीन मंत्रियों समेत छह विधायकों को फुटबाल विश्व कप देखने ब्राजील यात्रा पर भेजने के अपनी सरकार के फैसले का बचाव किया था और इसे एक ‘‘निवेश’’ करार दिया था.
मत्स्यपालन मंत्री फुरतादो ने कहा, ‘‘:हम: 6 विधायकों ने कल शाम बैठक की. हमने राज्य सरकार से कोई धन लिए बगैर अपने बल पर ब्राजील जाने का फैसला किया. हम राज्य के खजाने से धन खर्च नहीं करना चाहते हैं. हम राज्य के खजाने पर बोझ नहीं डालना चाहते.’’