24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम का उल्लघंन, आर्मी चीफ ने की पीएम से बात

जम्मू :पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्षविराम उल्लंघन किया है. पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के पूंछ में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब भारतीय चौकी को निशाना बनाते हुए भारी गोलीबारी की और मोर्टार दागे जिसके बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.आर्मी चीफ ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात […]

जम्मू :पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्षविराम उल्लंघन किया है. पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के पूंछ में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब भारतीय चौकी को निशाना बनाते हुए भारी गोलीबारी की और मोर्टार दागे जिसके बाद भारतीय सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की.आर्मी चीफ ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है.

सुरक्षा हालात का जायजा लेने जेटली जाएंगे जम्मू कश्मीर

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुबह में करीब साढे सात बजे पूंछ जिले के मेंढर-भीमबरगली-केरी अग्रिम चौकी इलाके में पाकिस्तानी सैनिकों ने 81 एमएम मोर्टार दागे और गोलीबारी की.

मोदी ने दिया शरीफ की चिट्ठी का जवाब

उन्होंने बताया कि गोलीबारी की वजह से एलओसी के इस तरफ किसी के हताहत होने या संपत्ति को कोई नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है. उन्होंने कहा कि पूरी चौकसी के साथ सीमा की सुरक्षा कर रहे भारतीय सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की. गोलीबारी तीन अग्रिम चौकी क्षेत्रों में हुयी.

जेटली का जम्मू-कश्मीर दौरा,उमर ने संघर्षविराम उल्लंघन के समय पर उठाया सवाल

अप्रैल के अंत और मध्य मई में एलओसी के करीब संघर्षविराम उल्लंघन की 19 घटनाएं हुयी. 2013 में संघर्षविराम उल्लंघन के 149 मामले में भारत-पाक सीमा के करीब अग्रिम चौकियों, गश्ती दलों, नागरिकों पर पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी की घटनाओं में 12 जवान मारे गए और 41 घायल हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें