भिलाई : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित भिलाई इस्पात संयंत्र हादसे की जांच के लिए प्रशासन ने दंडाधिकारी जांच के आदेश दिए हैं. घटना के बाद भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) के अध्यक्ष आज सुबह भिलाई पहुंच गए हैं.
दुर्ग जिले की कलक्टर आर. संगीता ने संवाददाताओं को बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र हादसे की दंडाधिकारी जांच के आदेश दिए गए हैं. जिले के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सुनील जैन इस मामले की जांच करेंगे. संगीता ने बताया कि गुरुवार शाम को जब जिला प्रशासन को घटना की सूचना मिली तब तत्काल पुलिस दलों को संयंत्र रवाना किया गया और वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोग से प्रभावित लोगों को बाहर निकाला गया.
उन्होंने बताया कि इस हादसे में संयंत्र के दो उपमहाप्रबंधकों समेत छह लोगों की मौत हुई है. वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल हैं. संगीता ने बताया कि अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम को संयंत्र के वाटर पंप हाउस नंबर दो में पानी की पाईप लाईन में खराबी आ गई और उसमें से पानी और गैस का रिसाव होने लगा.
जहरीली गैस की चपेट में आने से उप महाप्रबंधक स्तर के दो अधिकारियों समेत पांच लोगों की मौत हो गई. बाद में जब घटनास्थल से जमा पानी को बाहर निकाला गया तब वहां ठेके पर काम कर रहे एक श्रमिक का शव बरामद किया गया.
इधर संयंत्र के अधिकारियों ने बताया कि पंप हाउस नंबर दो में आई खराबी के कारण पाईप फट गया तथा वहां से पानी के साथ गैस का रिसाव होने लगा जिससे आसपास काम करने वाले लोग प्रभावित हुए. घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रभावितों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया.