24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हल्की बारिश से दिल्ली के लोगों को गर्मी से मिली राहत

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश हुई जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली. दिल्ली के लोग पिछले एक हफ्ते से बिजली कटौतियों के कारण भी परेशान रहे हैं. मौसम विभाग ने कहा कि शाम 5:30 बजे तक शहर में 0.8 मिमी बारिश दर्ज की गई. […]

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश हुई जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली. दिल्ली के लोग पिछले एक हफ्ते से बिजली कटौतियों के कारण भी परेशान रहे हैं. मौसम विभाग ने कहा कि शाम 5:30 बजे तक शहर में 0.8 मिमी बारिश दर्ज की गई. लोग अपने दफ्तरों और घरों से बाहर आकर बारिश का आनंद ले रहे थे.

कल का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बुधवार का तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. 6 जून और 10 जून के बीच अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा था. बारिश के बाद तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज भी आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

दिल्ली के लोग भीषण गर्मी के अलावा लंबे समय तक होने वाली बिजली कटौती से भी परेशान चल रहे थे. बीते 30 मई को आई आंधी के कारण क्षतिग्रस्त हुई ट्रांसमिशन लाइनों को अधिकारियों द्वारा अब तक दुरुस्त न किए जा सकने के कारण लोगों को बिजली की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

अन्य जगहों पर भी पारा 45 डिग्री सेल्सियस के नीचे चला गया. पालम में दिन का तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि आयानगर और रिज इलाके में तापमान क्रमश: 42.2 और 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आर्द्रता का स्तर दिन में 57 और 31 फीसदी के बीच दर्ज किया गया है. आज का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें