नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बदायूं में करीब दो सप्ताह पहले हुई दो किशोरियों के साथ कथित सामूहिक बलात्कार और फिर उन्हें फांसी पर लटका कर मार डालने की घटना की जांच के लिए सीबीआइ ने आज एक मामला दर्ज किया.
सीबीआइ के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मामले की जांच के लिए एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और एक उप महानिरीक्षक (डीआइजी) के नेतृत्व में 20 अधिकारियों का एक दल कल उत्तर प्रदेश के लिए रवाना होगा.एजेंसी के प्रवक्ता कंचन प्रसाद ने बताया दल में फॉरेन्सिक विशेषज्ञ भी शामिल होंगे. राज्य सरकार से सीबीआइ के दल को साजोसामान संबंधी सुविधाएं मुहैया कराने का आग्रह किया गया है.