नयी दिल्ली: उद्योग जगत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारत के बारे में दूरदृष्टि को उचित ठहराया है. मोदी ने आज संसद में अपने संबोधन में देश के बारे में अपनी सोच बताई. उद्योग जगत ने कहा है कि कृषि उत्पादकता बढाने के प्रयास, मूल्यवृद्धि पर अंकुश तथा युवाओं को कौशल प्रदान करने जैसे उपायों से आगामी दिनों में देश में बदलाव आएगा.
फिक्की के अध्यक्ष सिद्धार्थ बिडला ने कहा, ‘‘संसद में मोदी के संबोधन से देश के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने की सरकार की प्रतिबद्धता का पता चलता है. यह संबोधन वैश्विक स्तर पर भारत की स्थिति के विस्तार के बारे में सही राष्ट्रीय सोच है.’’ महंगाई पर अंकुश की प्रतिबद्धता जताते हुए मोदी ने कहा कि आधुनिक कृषि तकनीकों के जरिये कृषि उत्पादकता सुधारी जाएगी.
सीआईआई के अध्यक्ष अजय श्रीराम ने कहा कि हम पूरी तरह मोदी के सभी को घर और आधुनिक सुविधाएं मसलन बिजली, ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी, साफ-सफाई व शिक्षा प्रदान करने के सपने का समर्थन करते हैं.बिडला ने कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल व कौशल विकास की रुपरेखा पेश कर सही नब्ज पकडी है. अपने चुनाव घोषणापत्र में भाजपा ने वादा किया था कि सत्ता में आने पर वह महंगाई को काबू में लाएगी.