नयी दिल्ली : कांग्रेस को आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकसभा में दिये गये पहले भाषण में ‘‘सामग्री की कमी’’ और ‘‘बयानबाजी का दोहराव’’ दिखा. पार्टी ने कहा कि संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण में किये गये वादों को अमल में लाने के लिए उन्हें रोडमैप सामने रखना चाहिए था.
पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘वादे करने की बजाय अब ठोस कार्रवाई करने का समय आ गया है … प्रधानमंत्री के जवाब में कहीं अधिक सामग्री हो सकती थी और वादों के प्रतिपादन के लिए एक योजना और रोडमैप हो सकता था, जो राष्ट्रपति ने संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपने अभिभाषण में की थी.
सुरजेवाला ने कांग्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा, ‘‘यही कारण है हम एक विपक्ष के रुप में प्रधानमंत्री से उम्मीद कर रहे थे. प्रधानमंत्री द्वारा उन वादों के प्रतिपादन के लिए रोडमैप को उद्घाटित किया जा सकता था. दुर्भाग्यवश उन्होंने ऐसा करना पसंद नहीं किया बल्कि बयानों को दोहराया कांग्रेस प्रवक्ता ने हालांकि साथ ही यह स्पष्ट किया कि सरकार ने जिन उपायों का वादा किया है उसे लागू करने के उसके इरादों पर वह शक नहीं कर रहे हैं.