18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…जब ससुर के बचाव में खड़ी हुई पुत्रवधु

नयी दिल्ली : लोकसभा में आज समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव की किसी टिप्पणी पर भाजपा सदस्यों के हंगामा करने पर उनकी सांसद पुत्रवूध डिंपल यादव को गुस्सा आ गया और वह अपने ससुर के बचाव में उतरकर भाजपा सदस्यों से जिरह करने लगीं. सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर […]

नयी दिल्ली : लोकसभा में आज समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव की किसी टिप्पणी पर भाजपा सदस्यों के हंगामा करने पर उनकी सांसद पुत्रवूध डिंपल यादव को गुस्सा आ गया और वह अपने ससुर के बचाव में उतरकर भाजपा सदस्यों से जिरह करने लगीं.

सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा चल रही थी। चर्चा में भाग लेते हुए मुलायम ने सत्तारुढ राजग सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी सरकार तक को मिले बडे बडे बहुमत देखे हैं और राजग को 336 सीटें जीतने पर इतना अधिक घमंड नहीं करना चाहिए.

उन्होंने कहा, आप उछल रहे हैं. हमने बडे बडे बहुमत देखे हैं. इंदिरा जी को 1971 में मिला बहुमत, राजीव गांधी को 1984 में मिला बहुमत लेकिन घमंड नहीं करना चाहिए.’’ कुछ भाजपा सदस्य अपने स्थानों पर खडे होकर उनकी बात पर नाराजगी जताने लगे. इस पर विपक्ष की ओर पीछे की पंक्ति में बैठीं डिंपल यादव अपने स्थान पर खडे होकर भाजपा सदस्यों से बहस करती दिखीं. हालांकि हंगामे में उनकी बात सुनी नहीं जा सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें