नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बिजली संकट मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले हैं. केजरीवाल ने दिल्ली में बिजली संकट के लिए केंद्र में सत्तासीन भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार ही इस स्थिति के लिए जिम्मेदार है.
केजरीवाल ने यह भी कहा कि भाजपा दिल्ली में न तो बिजली संकट का समाधान निकाल पा रही है और न ही वह ताजा चुनाव कराने की इजाजत दे रही है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, भाजपा न तो बिजली संकट से निपटने में सक्षम है और न ही सरकार गठित करने में सक्षम है. वह ताजा चुनाव की इजाजत भी नहीं दे रही है. वह पूरी तरह गैरजिम्मेदार है. बिजली संकट को लेकर आप के विधायकों ने केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन के आवास के बाहर धरना दिया.