हिमाचल हादसा: 20 लापता छात्रों की तलाश जारी
मंडी (हिप्र) : व्यास नदी में बह गए इंजीनियरिंग के 25 छात्रों पर एक वीडियो जारी किया गया है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे छात्र नदी में बह गये. वीडियो से साफ नजर आ रहा है कि किस तरह अचानक नदी में पानी का स्तर बढ़ जाता है.वीडियो अमर उजाला के वेबसाइट ने जारी किया है. ब्यास नदी में बह गये 25 छात्रों में अब तक 5 के शव बरामद किए गए हैं. तलाश अभी जारी है.
वीडियोदेखने के लिए clickकरें…
गौरतलब हो कि ब्यास नदी के तट पर फोटो खींच रहे 25 छात्र शाम को उस समय बह गए थे जब 126 मेगावाट की लारजी पनबिजली परियोजना के जलाशय से पानी छोडे जाने के कारण नदी में जलस्तर अचानक बढ़ गया. पुलिस, होमगार्ड और स्थानीय गोताखोरों तथा राफ्टर की मदद से एसएसबी के बचाव दल ने तडके थलोट से पन्डोह बांध तक खोज अभियान शुरु किया. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने घटना की मजिस्ट्रेटी जांचतथा लारजी पनबिजली परियोजना के रेजीडेंट इंजीनियर के निलंबन के आदेश दिए हैं.