24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वी के सिंह ने कहा,सुहाग पर लगा बैन बिल्कुल उचित

नयी दिल्ली : रक्षा मंत्रालय द्वारा जनरल (अवकाशप्राप्त) वी के सिंह के सेना प्रमुख मनोनीत दलबीर सिंह सुहाग की पदोन्नति पर रोक लगाने के निर्णय को अवैध करार दिये जाने के बाद अब केंद्रीय मंत्री सिंह ने आज अपने कदम को उचित ठहराया. सिंह ने ट्विटर पर लिखा, यदि कोई यूनिट बेगुनाहों की हत्या करती […]

नयी दिल्ली : रक्षा मंत्रालय द्वारा जनरल (अवकाशप्राप्त) वी के सिंह के सेना प्रमुख मनोनीत दलबीर सिंह सुहाग की पदोन्नति पर रोक लगाने के निर्णय को अवैध करार दिये जाने के बाद अब केंद्रीय मंत्री सिंह ने आज अपने कदम को उचित ठहराया.

सिंह ने ट्विटर पर लिखा, यदि कोई यूनिट बेगुनाहों की हत्या करती है, लूटपाट करती है और उसके बाद संगठन का प्रमुख उन्हें बचाने का प्रयास करता है, तो क्या उसे जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए? अपराधियों को खुला घूमने दिया जाए?

रक्षा मंत्रालय ने लेफ्टिनेंट जनरल रवि दस्ताने से संबंधित पदोन्नति मामले में हाल में दायर एक हलफनामे में कहा है कि सुहाग के खिलाफ अनुशासनात्मक रोक के लिए जिन खामियों को आधार बनाया गया वे जानबूझकर, अस्पष्ट और अवैध थीं. पूर्व सेना प्रमुख की यह टिप्पणी उस खबर की पृष्ठभूमि में आया है कि लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सुहाग के नेतृत्व वाली एक यूनिट ने कथित तौर पर पूर्वोत्तर क्षेत्र में हत्याएं और लूटपाट की थी.

हलफनामे पर हमला बोलते हुए कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने वीके सिंह के त्यागपत्र की मांग की और कहा कि राजग सरकार का उप सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग की पदोन्नति पर उच्चतम न्यायालय में हलफनामा उनमें अविश्वास को अभिव्यक्त करता है. वहीं वी के सिंह ने एक अन्य ट्विट में सिंघवी पर हमला बोला और कहा, छाज तो बोले तो बोले वो छलनी क्या बोले जिसमें 1800 छेद हैं. इस बीच रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने जनरल सिंह द्वारा सुहाग पर अनुशासनात्मक और सतर्कता प्रतिबंध लगाने से संबंधित इस मुद्दे पर अपने पूर्व के रुख का पालन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें