तिरुचिरापल्ली : दुबई जा रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान तिरुचिरापल्ली हवाई अड्डे पर शुक्रवार को दीवार से रगड़ खा गया. विमान में 133 यात्री सवार थे.
घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. अधिकारियों ने बताया कि विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से संपर्क टूट गया और वह करीब चार घंटे बाद मुंबई में उतरा.
उन्होंने कहा कि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि यह घटना तकनीकी खराबी की वजह से हुई या इसमें पायलट की गलती थी.